Protein Supplement से नुक़सान भी! डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ़ हेल्थ सर्विस जारी करेगी गाइडलाइंस

  • 6:54
  • प्रकाशित: जुलाई 19, 2024
प्रोटीन सप्लीमेंट को लेकर जल्द ही डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विस यानी DGHS एक दिशानि र्देश जारी करने वाली है। इसमें प्रोटीन सप्लीमेंट के ग़लत इस्तेमाल को रोकने की कोशिश होगी। दरअसल आजकल फिटनेस को लेकर सचेत रहने वाले, ज़्यादातर जिम जाने वाले लोग प्रोटीन सप्लीमेंट का इस्तेमाल बड़ी मात्रा में करते हैं। इसके कारण कई लोग बीमार भी पड़ रहे हैं। इसे देखते हुए ही DGHS ने दिशानिर्देश जारी करने का फ़ैसला किया है |