देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (State Bank of India) ने अपने होम लोन पर इंटरेस्ट रेट यानी ब्याज की दरें घटा दी हैं. अब एसबीआई (SBI) से होम लोन पर सबसे कम रेट पर ब्याज ले रहा है. सोमवार को बैंक की ओर से एक घोषणा कर बताया गया कि बैंक अपने 75 लाख तक के बैंक लोन पर ब्याज दर को घटाकर 6.70 प्रतिशत कर रहा है. ये बैंक के होम लोन पर अब तक की सबसे कम ब्याज दर है. बैंक ने एक प्रेस रिलीज में बताया है कि 75 लाख से 5 करोड़ के बीच होम लोन लेने वाले ग्राहकों को भी राहत देते हुए रेट घटाया गया है. अब इतने अमाउंट के बीच का होम लोन लेने वाले ग्राहकों पर 6.75 फीसदी की दर से इंटरेस्ट चार्ज किया जाएगा.