पश्चिम बंगाल के हुगली में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कुछ छात्र नेताओं ने कॉलेज के एक प्रोफ़ेसर की पिटाई कर दी. दरअसल बुधवार को कॉलेज में TMC से जुड़े कुछ सीनियर छात्रों ने अपने जूनियर छात्रों से ममता ज़िंदाबाद के नारे लगाने को कहा जिसे लेकर छात्र आपस में भिड़ गए. झड़प के बाद प्रोफ़ेसर सुब्रत चटोपाध्याय कुछ छात्रों को बाहर निकलने में मदद कर रहे थे. इसको लेकर TMC के छात्र नेता उनसे भिड़ गए और पिटाई कर दी. पुलिस ने इस सिलसिले में केस भी दर्ज किया है. उधर लेफ्टिनेंट महेंद्र सिंह धोनी की टेरेटोरियल आर्मी में 31 जुलाई से 15 अगस्त तक कश्मीर में तैनाती की गई है. यहां वे गार्ड की ड्यूटी और पेट्रोलिंग करेंगे. इस ट्रेनिंग के लिए उन्होंने खुद मांग की थी. धोनी से ही जुडे़ दूसरे मामले में अब आम्रपाली के हज़ारों घर ख़रीदार उनके ख़िलाफ़ कोर्ट जाने की तैयारी में हैं. दरअसल आम्रपाली के फोरेंसिक ऑडिट में पता चला है कि दो कंपनियों रीती स्पोर्ट्स और माही इंफ्रा को आम्रपाली से लगभग 42 करोड़ रुपये दिए गए जिसका हिसाब नहीं मिला है. घर ख़रीदारों ने गुरूवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आवास मंत्री हरदीप पुरी को पत्र लिख धोनी, उनकी पत्नी और आम्रपाली के बीच हुए 42 करोड़ के लेन देन की जांच कराने की मांग की है. उधर महाराष्ट्र में नसीपी को झटका देते हुए उसकी मुंबई इकाई के प्रमुख और पूर्व मंत्री सचिन अहीर (Ahir) गुरुवार को शिवसेना में शामिल हो गए. शिवसेनाअध्यक्ष उद्धव ठाकरे और युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने अहीर का स्वागत किया. बाढ़ से असम में हालात बेहद खराब हैं. निचले इलाकों में पानी भर गया है और करीब 3 हजार गांव पानी में डूबे हुए हैं. सबसे ज्यादा खराब हालात बरपेटा के हैं.