महाराष्ट्र में किसानों को 10,000 रुपये की फौरी राहत देने को लेकर कई बैंकों ने हाथ खड़े कर दिए हैं. गुरुवार को राज्य सरकार ने मदद देने के आदेश बैंकों को पहुंचा दिए थे, मगर बैंकों का कहना है कि उनके पास नकदी की किल्लत है. नोटबंदी के बाद जिला बैंकों में जमा नकदी के इस्तेमाल पर पाबंदी लगी हुई है, जिसके चलते यह किल्लत खड़ी हो गई है.