ED Raids AAP's MP: Money Laundering Case में आप सांसद Sanjeev Arora के घर ED के छापे

  • 2:02
  • प्रकाशित: अक्टूबर 07, 2024

मनी लॉन्ड्रिंग मामले ( Money Laundering Case) में आप सांसद संजीव अरोड़ा (AAP MP Sanjeev Arora) के लुधियाना स्थित घर पर ईडी ने छापे मारे हैं. आप के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा पर फर्जीवाड़े से जमीन हासिल करने का आरोप है. संजीव अरोड़ा और नामी कारोबारी हेमंत सूद के घर पर भी ईडी ने रेड की है. इसी पर मनीष सिसोदिया ने भी एक्स पर पोस्ट किया है और लिखा कि "आज सुबह से ही आप सांसद संजीव अरोड़ा के घर पर ईडी की रेड चल रही है. पिछले दो सालों मैं इन्होंने अरविंद केजरीवाल के घर रेड कर लिया, मेरे घर रेड कर दिया, संजय सिंह के घर रेड दिया, सत्येंद्र जैन के घर रेड कर दिया... कहीं भी कुछ भी नहीं मिला. लेकिन पूरी शिद्दत से ये लगी हुई हैं एक के बाद एक फ़र्ज़ी केस बनाने मैं".

संबंधित वीडियो