कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी दो दिवसीय असम दौरे पर हैं. प्रियंका गांधी अब विश्वनाथ चराली के प्रतापगढ़ चाय बागान में काम करने वाले कर्मचारी के घर गई हैं. असम में 40 विधानसभा सीट ऐसी हैं, जहां चाय बागानों में काम करने वालों का वोट निर्णयाक होता है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव और 2016 के विधानसभा चुनाव में देखा गया कि चाय बागान में काम करने वालों का वोट कांग्रेस से धीरे-धीरे शिफ्ट होकर बीजेपी में चला गया. असम की राजनीति में चाय बागान कितने महत्वपूर्ण हैं, बता रहे हैं Ratnadip Choudhury...