कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को बिजनौर में किसान महापंचायत में सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा, 'पहले कानून से जमाखोरी की पूरी अनुमति दे दी है. दूसरा कानून प्राइवेट मंडी. खरबपतियों की मंडियां खुलेगी. सरकारी मंडी धीरे धीरे बंद होगी. न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलता था सरकारी में. वो मिलना बंद हो जाएगा. खरबपतियों की मनमर्जी चलेगी. उन्होंने कहा कि 'आंदोलनजीवी' कहकर संसद में आपका अपमान किया. परजीवी... क्या होता है पता है न. कांग्रेस की महासचिव ने कहा, 'मोदी जी पहचान नहीं पाए देशभक्त और देशद्रोही को.'