NDTV Khabar

हॉट टॉपिक: प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना?

 Share

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दुर्गा मंत्र ट्वीट करके यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया है. बता दें कि नवार्ण मंत्र को विशेषरूप से नवग्रहों के दुष्प्रभाव से बचाने वाला माना जाता है. नवार्ण मंत्र का अर्थ है नौ वर्ण वाला मंत्र होता है. अपने नाम के अनुरूप देवी के नवार्ण मंत्र में नौ वर्ण या अक्षर होते हैं. नौ अक्षरों वाले नवार्ण मंत्र के एक-एक अक्षर का संबंध दुर्गा की एक-एक शक्ति से है और उस एक-एक शक्ति का संबंध एक-एक ग्रह से है. इसलिए नवरात्रि में नवार्ण मंत्र की सिद्धि करके ग्रहों को अपने अनुकूल किया जा सकता है. प्रियंका गांधी ने दुर्गा मंत्र - ॐ ऐँ ह्रीं क्लिं चामुँड़ायै विच्चै।। को ट्वीट किया है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से यूपी के मुख्यमंत्री यूपी सरकार और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बीच ट्विटर वार चल रहा है. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर निशाना साधा और कहा कि चूकि उन्होंने बदला लेने की बात की थी, इसलिए पुलिस बेकसूर लोगों से बदला ले रही है. प्रियंका ने कहा कि योगी भगवा नहीं बल्कि उसके धर्म को धारण करें जो करुणा सिखाता है. इसके बाद मुख्यमंत्री की तरफ से भी जवाब आया है. सीएम ऑफिस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबकुछ त्याग कर भगवा लोक सेवा के लिए धारण किया है. वे न केवल भगवा धारण करते हैं, बल्कि उसका प्रतिनिधित्व भी करते हैं. भगवा वेशभूषा लोक कल्याण और राष्ट्र निर्माण के लिए है और योगी जी उस पथ के पथिक हैं.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com