प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस के प्रवक्ता सहित पार्टी के सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया है. प्रियंका चतुर्वेदी ने कल ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफ़ा सौंपा था. इससे पहले बुधवार को उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई बदसलूकी को लेकर निराशा जाहिर की थी. प्रियंका चतुर्वेदी पिछले दिनों यूपी के मथुरा में थीं. यहां राफेल डील को लेकर हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके साथ अभद्र व अमर्यादित व्यवहार किया था.