गुरुग्राम में प्राइवेट एंबुलेंस सेवा (Gurugram Private Ambulance Services) फिलहाल बंद है. गुरुग्राम उपायुक्त यश गर्ग ने जो एंबुलेंस के लिए दाम तय किए हैं, उसके लिए निजी चालक (Private Ambulance Driver) एंबुलेंस के लिए तैयार नहीं हैं. डीसी ने 3 किलोमीटर के लिए 500 रुपये और उसके बाद हर एक किलोमीटर पर 25 रुपये का दाम तय किया है. गुरुग्राम एंबुलेंस यूनियन (Gurugram Private Ambulance Union)के पूर्व प्रधान विपिन का कहना है कि प्रमुख 15 किलोमीटर के 3500 रुपये मिलने चाहिए. साथ ही प्रति किलोमीटर का 15 रुपये दिया जाए. यूनियन का कहना है कि हमने बिना सलाह लिए सरकार ने दाम तय कर दिए. कोरोना के इस खतरे के बीच कम कीमत में गाड़ी का खर्च कैसे निकलेगा. ड्राइवर, पीपीई किट, सैनेटाइजर और तेल का खर्च कहां से निकलेगा.