Nepal में हुए आंदोलन के बीच 25 जेलों से 15 हजार कैदी भाग गए. इसी बीच बिहार सीमा पर 10 कैदी पकड़े गए. हालातों को देखते हुए भारत की सीमाओं पर अलर्ट जारी कर दिया गया. देखें अब भारत की बॉर्डर पर किस तरह के हालात बने हुए हैं...