अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मुंबई पुलिस, बेस्ट अधिकारी, अस्पतालों और यहां तक कि जेल में बंद कैदियों ने भी योग अभ्यास कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। भाईकला जेल में पिछले डेढ़ साल से योग अभ्यास का कार्यक्रम रोजाना आयोजित किया जाता है। वहां योग दिवस पर ख़ास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जेल के 60 पुरुष और करीब 45 महिला क़ैदियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।