बिहार में इस साल 12वीं कक्षा के नतीजों में सिर्फ 35 फीसदी छात्र पास हुए और 65 फीसदी फेल. यह वे आकड़ा हैं जो इस राज्य के भविष्य को आंकते हैं. बांका के एचकेवी स्कूल के 80 प्रतिशत बच्चे फेल हुए. पास के राजपुर गांव के सभी 55 छात्र फेल हो गए. सरकार का बचाव में कहना है कि पिछले साल हुई नकल और घोटालों के बाद इस साल सख्ती बरती गई. कड़ी निगरानी के बीच इस बार इम्तीहान हुए.