पिछले साल अप्रैल और मई से चीन के साथ विवाद चल रहा है. कई दौर की बातचीत के बाद भी कई सवालों के जवाब ढूंढे जा रहे हैं. सरकार कह रही है कि पेगौंग इलाके से चीन की सेना पीछे हटने लगी है तो सवाल पूछा जा रहा है कि क्या भारत की सेना फिर से फिंगर 8 के इलाके तक जा सकती है. राहुल गांधी आरोप लगा रहे हैं कि सरकार ने भारत की ज़मीन चीन को दे दी है. उनका कहना है कि भारतीय सेना फिंगर 4 से पीछे हटी है. लेकिन रक्षा मंत्रालय का कहना है कि यह कहना गलत है कि भारतीय क्षेत्र फिंगर 4 तक ही है. वास्तविक नियंत्रण रेखा का दायरा फिंगर 8 तक फैला है. वहीं गोगरा हॉट स्प्रिंग्स और देपसांग वैली में चीन के जमे होने पर भी राहुल गांधी ने सवाल उठाए हैं.