केंद्र सरकार अभी तक नहीं बता पाई है कि उसकी नज़र में ललित मोदी कौन है। बीजेपी और सरकार के हिसाब से ललित मोदी की परिभाषा अलग-अलग हो जाती है। कभी पारिवारिक संबंध का सहारा लिया जाता है तो कभी कमर्शियल संबंधों का। हालांकि इन सारे दावों के बावजूद हो रहे नित नए खुलासों से यह सवाल और जोश-शोर से उठने लगा है कि क्या ललित गेट में घिरी वसुंधरा राजे इस्तीफ़ा देंगी? प्राइम टाइम में इसी मुद्दे पर खास चर्चा...