मलेरिया से मौत पर हम क्यों चौकन्ने हुए. जांच से लेकर इलाज की तमाम आधुनिक सुविधा होने के बाद भी कोई इस बीमारी से मर जाए तो हमारे कान खड़े हो जाने चाहिए. सरकारी आंकड़ा है कि इस साल जुलाई तक भारत में करीब 4 लाख 71 हज़ार मलेरिया के मामले रिपोर्ट हुए हैं. 119 लोगों की मौत हुई है. भारत में जाने कब से मलेरिया से मुक्ति के प्रयास चल रहे हैं. बाकायदा विभाग है और कर्मचारी तैनात हैं और बजट भी है.