हमारे समाज में हिंसा की इतनी परतें हैं कि अलग-अलग समय में अलग-अलग रूप में उभरकर आती हैं। आए दिन सड़कों पर कार या बाइक टकरा जाने से सवार और आसपास के लोग इतने हिंसक हो जाते हैं कि मार ही डालते हैं। कई बार हम इसे रेज कहते हैं। रेज मतलब अनियंत्रित हिंसक क्रोध। इस रेज के कई रूप होते हैं। अफ्रीकी नागरिकों के साथ हो रही ताजा हिंसा की घटनाओं से एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। सवाल ये भी उठ रहे हैं कि अफ्रीकी लोग निशाने पर क्यों हैं?