मराठवाड़ा के बीड़ इलाके के साबलखेड गांव में रविवार को योगिता नाम की एक बच्ची की पानी भरने के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों ने डेथ सर्टिफिकेट में लिखा है कि दिल और फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया था, जिस कारण योगिता की मौत हो गई। इसकी वजह हीट स्ट्रोक और शरीर में पानी की भारी कमी बताई जा रही है। तो ऐसे में सवाल यह कि योगिता की मौत की ज़िम्मेदारी कौन लेगा और योगिता जैसे ही उन हजारों लोगों की दूभर हुई जिंदगियों के लिए किसको ज़िम्मेदार ठहरा जाए? प्राइम टाइम में देखें खास चर्चा...