रवीश कुमार का प्राइम टाइम : जामिया मिल्लिया कब देगा कश्मीरी छात्रा को एडमिशन?

  • 6:51
  • प्रकाशित: सितम्बर 26, 2019
कश्मीरी छात्रा नीलम फारूख़ की कहानी हमने बुधवार को दिखाई थी. श्रीनगर की नीलम का एडमिशन नहीं हुआ था. जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने एडमिशन देने से इंकार कर दिया था क्योंकि वह देर से आई थी. कश्मीर में इंटरनेट बंद है, इस वजह से नीलम को सूचना समय पर नहीं मिली. आज सुशील महापात्रा जामिया के डीन से मिलने गए. उनसे सवाल पूछा कि देरी हो गई तो भी इनका एडमिशन क्यों नहीं हुआ, जबकि वहां विशेष परिस्थिति है. आप खुद देखें कि जवाब ठीक से मिल रहा है या नहीं. इस बीच कश्मीरी छात्रों को एडमिशन देने के समर्थन में छात्रों ने प्रदर्शन भी किया.

संबंधित वीडियो