प्राइम टाइम : आखिर काला धन कब वापस आएगा?

  • 44:41
  • प्रकाशित: नवम्बर 27, 2014
विपक्ष ने काले धन पर सरकार को जवाब देने के लिए मजबूर तो कर ही दिया। सरकार के जवाब में दोहरापन होने के बाद भी कई सारी नई चीज़ें निकल कर आई। आज जब लोकसभा में सदस्यों ने पूछा कि प्रधानमंत्री मोदी कहां से और किस आधार पर लोगों को बता रहे थे कि इतना इतना काला धन है तो उसके जवाब में वेंकैया नायडू ने कहा कि सीबीआई निदेशक एपी सिंह ने कभी कहा था कि 25 लाख करोड़ काला धन है। सौ दिन में काला धन लाने का हमारा मतलब यह था कि हम पहले 100 दिनों में कार्यवाही शुरू कर देंगे।

संबंधित वीडियो