जीएसटी पर लोकसभा में चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा, हम लोग जीएसटी का विरोध नहीं कर रहे हैं. जो धन आ रहा है वो गांवों, किसानों और गरीबों से आ रहा है. कितनी शर्म की बात है कि गरीबी के कारण आत्महत्या हो रही है. सरकार कानून लाये कि किसी भी एक व्यक्ति को खाने की कमी और गरीबी की वजह से नहीं मरने देंगे. गांव वाले जीएसटी नहीं समझते, उसकी हिंदी कर के लाते वस्तु सेवा कर.