महाराष्ट्र की राजनीति में आया भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुंबई से दिल्ली तक, संसद से अदालत तक इसको लेकर हंगामा जारी है. मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. उनकी मांग है कि उनका ट्रांसफर रोका जाए. इस विवाद की सीबीआई जांच कराई जाए और देशमुख के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर ली जाए. अनिल देशमुख के बचाव में सीधे शरद पवार ने मोर्चा संभाल रखा है.