बिहार का चुनाव एक ऐसा मौका था, जब हम स्वास्थ्य और चिकित्सा जैसी मसलों पर घनघोर तरीके से चर्चा कर सकते थे, लेकिन दोनों पक्षों के नेताओं ने बड़ी चालाकी से घोषणापत्रों और विजन डॉक्यूमेंट में इन मसलों का जिक्र भर कर इसे सरका दिया। बिहार में हर साल 85,000-90,000 कैंसर के मरीज सामने आ रहे हैं। लेकिन तमाम निराशाआों के बीच पटना स्थित महावीर कैंसर संस्थान उम्मीद की एक किरण है...