पंजाब में नशे को लेकर आज कोई बात नहीं हो रही है और इसलिए भी नहीं हो रही है कि कोई फिल्म आ गई है। कई साल से पत्र पत्रिकाओं में पंजाब के नशे पर काफी रपटें छपती रही हैं। इसी साल जनवरी में ऑल इंडिया मेडिकल साइंस ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। सर्वे में कहा गया है कि पंजाब का नौजवान हर दिन हिरोइन और अफीम पर 20 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। 20 करोड़ की ड्रग्स रोज़ जहां बिक रही हो तो क्या हमें नहीं जानना चाहिए कि इसके नेटवर्क के पीछे कौन है? प्राइम टाइम की इस कड़ी में पंजाब में फैले नशे के इसी कारोबार पर खास नजर...