प्राइम टाइम : संघ के एजेंडे से सरकार को डर?

  • 43:48
  • प्रकाशित: जनवरी 14, 2015
प्रोफेसर जगदीश भगवती, फिक्की की नई अध्यक्ष ज्योत्सना सूरी, सी आई आई के अध्यक्ष अरुण श्रीराम में एक समानता है। ये सभी संघ परिवार के एजेंडे को मोदी के विकास के लिए घातक मानते हैं। घातक बताते हुए इनकी राय भी अलग-अलग है। इनका कहना है कि सरकार मज़बूती से विकास के एजेंडे को पकड़े रखे। ध्यान बंटाने वाले इन मुद्दों से दूर रहे।

संबंधित वीडियो