NDTV Khabar

Prime Time:ऑक्सीजन की किल्लत पर सोनू सूद ने कहा, हमारा हेल्थकेयर सिस्टम फेल हुआ

 Share

जब कोरोना (Coronavirus)की आपदा के चलते चारों तरफ बेबसी है तब कुछ लोग मसीहा बनकर सामने आए हैं. सरकारी नाकामियों के बीच भी ऐसे सैकड़ों समाजसेवी हैं जो अथक मेहनत कर रहे हैं. लेकिन सोनू सूद (Sonu Sood) जैसे समाजसेवियों को क्यों लगता है कि मौजूदा हालात हम सबकी नाकामी है. उन्होंने NDTV से कहा कि ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी के कारण खास तौर पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बहुत ज्यादा तकलीफ है.दिल्ली में हमारे साठ से सत्तर साथी मिड नाइट में सिलेंडर लेकर खड़े होते हैं, उन्हें भरवाते हैं और फिर लोगों को पहुंचाते हैं. यदि सबको ऑक्सीजन मिलती रहती तो हम कम से कम 50 प्रतिशत ज्यादा लोगों को बचा सकते थे. लोग टैक्स भरते हैं, लेकिन उन्हें अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन भी नहीं मिल रही है. हमारा हेल्थकेयर सिस्टम फेल हुआ है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com