प्राइम टाइम इंट्रो : क्यों जाम हुआ गुड़गांव?

  • 14:56
  • प्रकाशित: जुलाई 29, 2016
गुड़गांव जब गुरुग्राम हुआ तब किसी ने यह तो नहीं कहा था कि ट्रैफिक जाम नहीं लगेगा। अब जब लोग पांच से छह घंटे जाम में फंसे हैं तब जाकर लोगों को नाम बदलने की व्यर्थता समझ आई है। झुंझलाहट और खीझ में आई इस जागरूकता में भी कुछ बुनियादी समस्याएं हैं। जाम का संबंध न तो पुराने नाम से है न नए नाम से।

संबंधित वीडियो