प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन मिलता है. गरीब महिलाओं को लकड़ी के धुएं से मुक्ति मिले, इसलिए सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की. शुरुआत में 5 करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन का लक्ष्य रखा था, लेकिन इसका लक्ष्य बढ़ाकर इस साल वजट में आठ करोड़ कर दिया गया है. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द प्रधान ने आज कहा कि 1 मई 2016 से शुरू होकर 22 महीना तक जिसकी बीपीएल लिस्ट में इसको देने का फैसला हुआ था लगभग तीन करोड़ छत्तीस लाख कनेक्शन शुरू के इस 22 महीने में दे दिया गया है.