प्राइम टाइम इंट्रो : छात्र संघ चुनावों में NOTA का जमकर इस्तेमाल

  • 4:43
  • प्रकाशित: सितम्बर 13, 2016
दिल्‍ली विश्‍वविद्यलाय या जवाहरलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय छात्रसंघ चुनावों के नतीजे चाहे जो भी रहे हों, एक नतीजा और आया है. बहुत बड़ी तादाद में इस बार छात्रों ने नोटा के तहत मतदान किया है. दिल्ली विश्‍वविद्यालय में कुल 36.9 फीसदी छात्रों ने वोट डाले उसमें भी नोटा की बड़ी संख्‍या शामिल है. वहीं जेएनयू चुनाव में भी NOTA का ज़ोर रहा.

संबंधित वीडियो