H1-B immigrant worker visa. ये एक तरह की तत्काल सेवा है. 15 दिन के भीतर 1225 डॉलर की फीस देकर अमरीका के लिए वीज़ा मिल जाता है. अमरीका ने 3 अप्रैल के बाद इस तत्काल सेवा पर रोक लगा दी है. इस वीज़ा के तहत हर साल 85,000 पेशेवर को वीज़ा दिया जाता है. एक अनुमान के अनुसार इसका 75 फीसदी भारतीय लाभ उठा लेते हैं. अनुमान के अनुसार तीन लाख भारतीय H1-B वीज़ा पर अमरीका में काम कर रहे हैं.