सुबह सुबह जब आप अख़बार में यह ख़बर देखें कि 32 लाख डेबिट कार्ड की सूचना उड़ा ली गई है तो पहले आप क्या करेंगे? पर्स चेक करेंगे, कार्ड देखेंगे और मोबाइल फोन में मैसेज चेक करेंगे कि बैंक की तरफ से कोई मैसेज आया है या नहीं. कुछ ही लोग इतने स्मार्ट होते हैं कि ज़रा सा संदेह होने पर तुरंत कस्टमर केयर पर फोन करने लगते हैं और पिन नंबर ब्लॉक कराने लगते हैं.