प्राइम टाइम इंट्रो : अजीब शब्द है ये स्‍मार्ट, अच्छाई भी झलकती है चालूपना भी

  • 6:48
  • प्रकाशित: अप्रैल 30, 2015
स्मार्ट तो ठीक है लेकिन 'ढेरे स्मार्ट' होना ठीक नहीं माना जाता है। मोहल्ले से लेकर क्लास रूम में कई बार टोका गया होगा। अजीब शब्द है स्मार्ट। अच्छाई भी झलकती है और चालूपना भी। भारत की आत्मा गांवों में बसती है। सुनते-सुनते अब सुनने का टाइम आ गया है कि इस आत्मा को अब गांवों से उठकर शहरों में लाया जाएगा। बड़ी संख्या में ये आत्मा शहर आएगी तो ढंग के शहर होने चाहिए इसलिए स्मार्ट सिटी बसाया जा रहा है। एक नहीं सौ। जो बसे हुए अनस्मार्ट तरीके से उन्हें भी स्मार्ट बनाया जाएगा।

संबंधित वीडियो