जब आप आधार कार्ड की मशीन के सामने जाते होंगे तो आपकी सभी उंगलियों के निशान लिए गए होंगे। आंखों की पुतली को स्कैन किया गया होगा और फोटो खींचा गया होगा। इतनी जानकारी जमा करने के बाद आपको आधार नंबर मिलता है। उस नंबर के ज़रिये कोई भी जान सकता है कि आप कौन हैं, किस धर्म के हैं, कहां रहते हैं, कैसे दिखते हैं।