प्राइम टाइम इंट्रो : यूपी में कांग्रेस ने फूंका चुनावी बिगुल

  • 9:10
  • प्रकाशित: अगस्त 02, 2016
2007 में जब मंदी आई थी तब उसी साल शाहरुख़ ख़ान की एक फिल्म आई थी. 'ओम शांति ओम'. इस फिल्म का एक गाना था 'दर्दे डिस्को.' 2016 में उत्तर प्रदेश में मंदी की शिकार कांग्रेस ने बनारस में अपनी एक यात्रा लॉन्‍च की है. इसका नाम है दर्दे बनारस. दर्दे डिस्को के रचयिता था जावेद अख़्तर साहब. दर्दे बनारस के रचयिता बताये जा रहे हैं प्रशांत किशोर. दर्दे बनारस किसका दर्द है.

संबंधित वीडियो