प्राइम टाइम इंट्रो : पानी भरते-भरते दम तोड़ गई नन्ही योगिता

  • 9:36
  • प्रकाशित: अप्रैल 19, 2016
मराठवाड़ा के बीड़ इलाके के साबलखेड गांव में रविवार को योगिता नाम की एक बच्ची की पानी भरने के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों ने डेथ सर्टिफिकेट में लिखा है कि दिल और फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया था, जिस कारण योगिता की मौत हो गई। इसकी वजह हीट स्ट्रोक और शरीर में पानी की भारी कमी बताई जा रही है।

संबंधित वीडियो