भ्रष्टाचार की परतें खोलने के लिए उचित हथियार भी होने चाहिए। भारत जैसे लोकतंत्र में इन हथियार का नाम है सीवीसी, सीआईसी, लोकपाल आदि। बीते सालों में लोकपाल को लेकर खूब चर्चा रही। लोकपाल, जोकपाल और जनलोकपाल और फिर इन तीनों पर तिरपाल। जिन लोगों ने लोकपाल को जीवन-मरण का सवाल बना दिया था वो उसे जोकपाल बताकर अपने जनलोकपाल की तलाश में चले गए हैं।