राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह (Ajit Singh Died) नहीं रहे. वो पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chowdhary Charan Singh) के बेटे थे. अजित सिंह को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान राजनीति का सबसे बड़े नेता माना जाता था. अजित सिंह का निधन पश्चिमी यूपी (Western UP) की राजनीति में एक बड़े स्तंभ का जाना है. अजित सिंह दल बदलते रहे-तोड़ते रहे, लेकिन एक जाट किसान नेता (Jat Leaders) की छवि उन्होंने बनाए रखी. वो सात बार लोकसभा सांसद चुने गए. कई सरकारों में मंत्री रहे. वीपी सिंह, नरसिम्हा राव से लेकर वाजपेयी सरकार तक में अजित सिंह केंद्रीय मंत्री बने. यूपीए आया तो मनमोहन सिंह की सरकार में भी वो मंत्री बने.