प्राइम टाइम : नोटबंदी के बाद मां की गुल्लक अब चर्चा में...

  • 43:42
  • प्रकाशित: नवम्बर 10, 2016
यह सबसे मुफ़ीद वक्त है शोध करने का कि हम हिन्दुस्तानी अपने घरों में किन किन प्रकार से नोट बचा कर रखते हैं. घरों में पैसे बचाने के तमाम ठिकाने की दिलचस्प किस्सा सामने आएगा. घरों में पैसा बचाने की यह कुशलता सैकड़ों साल पुरानी है. ठीक है कि बैंक, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, मोबाइल बैकिंग हमारे समय के नए तरीके हैं लेकिन हमारे इसी समय में अपने अंटी में नोट दबाकर रखने की प्रथा बदस्तूर चल रही है. यह गुप्त धन परिवारों की आखिरी सांस है.

संबंधित वीडियो