ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों में तीसरे दिन भी आयकर विभाग (आईटी) का सर्वे जारी है. कुछ कर्मचारियों के फोन क्लोन करने के साथ ही बीबीसी के वित्त और संपादकीय विभाग मिलाकर लगभग 10 वरिष्ठ कर्मचारियों को दो रातों से घर नहीं जाने दिया गया है. हालांकि जिन कर्मचारियों के कंप्यूटर जांचे जा चुके है उन्हें घर से ही काम करने को कहा गया है.