सर्जिकल स्ट्राइक का असर त्यौहारों पर भी हो गया है. लखनऊ की ऐतिहासिक ऐशबाग़ रामलीला में इस बार आतंकवाद का रावण बनेगा और उसे जलाएंगे पीएम मोदी. इस रामलीला के संयोजकों का कहना है कि पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की हिम्मत दिखाने वाले मोदी ही इस बार रावण को जलाने के सच्चे हकदार हैं. लेकिन समाजवादी पार्टी ने इसे कोरी सियासत बताया है.
Advertisement
Advertisement