प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी (India-US Relationship) के लिए कार्य करने वाले गैर लाभकारी संगठन अमेरिका-भारत सामरिक साझेदारी फोरम (USISPF) के तीसरे वार्षिक नेतृत्व शिखर सम्मेलन को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया. उन्होंने कहा, ''वर्तमान स्थिति एक नई मानसिकता की मांग करती है. एक मानसिकता जिसका दृष्टिकोण विकास के लिए मानव केंद्रित हो." साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संकट का हमने मजबूती से सामना किया है.