राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार चुनने के फैसले पर शिवसेना और बीजेपी के बीच तकरार होती दिख रही है. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर कहा कि राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनने का अधिकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया जाए. शाह के इस फैसले पर उद्धव ठाकरे ने नाराजगी जाहिर की है.