Census 2025 Date: भारत सरकार ने देश में नया जनगणना कराने की तैयारी आखिरकार शुरू कर दी है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक -- Census 2025 के तहत भारत की जनसँख्या के बारे में आंकड़े जुटाने की प्रक्रिया अगले साल के शुरुआत में शुरू की जा सकती है. चार साल के इंतज़ार के बाद देश में नया जनगणना करने की प्रक्रिया शुरू होगी. Census 2025 से भारत की जनसंख्या में पिछले 15 साल में जो बड़े बदलाव हुए हैं उसकी बड़ी तस्वीर सामने आएगी। Sex Selection, Mortality Rate, अलग-अलग धार्मिक समुदायों की जनसंख्या में बदलाव से जुड़े अहम तथ्य सामने आएंगे। नए Census से यह जानकारी भी मिलेगी कि भारत में महिलाओं के कल्याण और Gender Ratio में कितना बदलाव हुआ है. साथ ही, लोक सभा की सीटों का Delimitation करना भी संभव हो सकेगा।