Ramnavmi Controversy: कल रामनवमी है...और देशभर में इस त्योहार की झांकियां निकाली जाएंगी..। रामभक्तों ने शोभायात्रा की पूरी तैयारी कर ली है...तो प्रशासन के लिए से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाना एक चुनौती है...देश के कई सूबे में शासन और प्रशासन अलर्ट मोड पर है...पश्चिम बंगाल से लेकर उत्तर प्रदेश तक ड्रोन...सीसीटीवी...सुरक्षा बल सब तैनात कर दिये गएं हैं