Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 की तैयारी अब अपने अंतिम चरण में है। महाकुंभ को देखते हुए पर्यटन विभाग अयोध्या को नए स्वरूप में उतारने में लगी है। इसी कड़ी में रामनगरी अयोध्या को भी सजाया जा रहा है। रामायण और राम से जुड़े लीलाओं को जगह जगह उतारा जा रहा है। महाकुंभ को देखते हुए रामनगरी अयोध्या का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। अनुमान है कि महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु अयोध्या पहुंच सकते है।