'हिट एंड रन' को लेकर सख्त कानून की तैयारी, गैर जमानती होगा अपराध

  • 2:45
  • प्रकाशित: जुलाई 23, 2015
हिट एंड रन यानी टक्कर मार कर फरार होना। अगर सीसीटीवी कैमरे ना हों तो कई वारदातों की हकीकत शायद ही सामने आ पाए। ऐसे में पीड़ित को इंसाफ और मुजरिम को सज़ा की बात बेमानी है, लेकिन सरकार अब हिट एंड रन के ऐसे मामलों में सख़्त कानून लाने जा रही है। जिसके मुताबिक गृह और कानून मंत्रालय क्रिमिनल लॉ बिल 2015 ड्राफ्ट कर रही है।

संबंधित वीडियो