क्या वाकई मोदी सरकार ईसाई और मुसलमानों के गरीब लोगों को इस दस फीसदी में जगह देने जा रही है. तो फिर मीडिया में यही क्यों चल रहा है कि ग़रीब सवर्णों को दस फीसदी आरक्षण दिया जा रहा है. ईसाई और मुसलमानों के आरक्षण पर क्या बीजेपी ने अपना राजनीतिक स्टैंड बदल दिया है? यह कब हुआ क्या इसी के साथ आरएसएस ने भी मुस्लिम आरक्षण को लेकर अपना स्टैंड बदल दिया है, क्योंकि बीजेपी और संघ मुसलमानों को आरक्षण का लाभ दिए जाने का विरोध करते रहे हैं. आपको उनके अनगिनत लेख मिल जाएंगे, भाषण मिल जाएंगे.