प्रेमचंद के जन्‍मदिवस पर उनके गांव लमही में हुआ समारोह का आयोजन

  • 6:32
  • प्रकाशित: जुलाई 31, 2019
1880 में आज ही के दिन हिंदी साहित्‍य के कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद का जन्‍म वाराणसी के पास लमही में हुआ था. लमही गांव में सरकारी महकमों में प्रेमचंद का जन्‍मदिवस मनाने का फर्ज अदा किया तो स्‍कूलों और अन्‍य संस्‍थानों में भी प्रेमचंद को अपने-अपने ढंग से याद किया. पूरे साल तक लोग फिर प्रेमचंद को भूल जाएंगे. हमारे संवाददाता अजय सिंह ने लमही गांव जाकर देखा कि वहां की हालत आज कैसी है.