Prem Singh Tamang EXCLUSIVE Interview: विधानसभा में लगातार दूसरी बार जीत पर क्या बोले Sikkim CM?

सिक्किम विधानसभा चुनाव (Sikkim Assembly Elections 2024) में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (Sikkim Krantikari Morcha) की जबरदस्‍त जीत के पीछे जिस एक शख्‍स का योगदान हैं वो हैं मुख्‍यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (Prem Singh Tamang). एक शिक्षक से राजनेता और फिर मुख्‍यमंत्री बनने का उनका सफर कम रोचक नहीं है. तमांग की पार्टी ने इन चुनावों में 32 सीटों में से 31 पर जीत दर्ज की है. इस जीत पर NDTV से EXCLUSIVE बातचीत में तमांग ने कहा - इस चुनाव में महिलाओं का समर्थन मिला.