मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्री-वेडिंग शूट, कोरियाग्राफी वगैरह पर जैन, गुजराती और सिंधी समाज ने रोक लगा दी है. इनका मानना है कि लोग शादी को यादगार बनाने के लिए यह सब करते हैं लेकिन जब शादी से पहले ही रिश्ते टूट जाते हैं तो पूरे परिवार को शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है. समाज का तर्क है कि ये सब उनकी संस्कृति के ख़िलाफ़ है और इसकी वजह से समाज में कई तरह की समस्या हो रही है.